भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पटाखे चलाने पर प्रधानाचार्य और कक्षा अध्यापक के डांटने और दंडित किए जाने के बाद एक 16 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। प्रधानाचार्य और कक्षा अध्यापक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी रमेश शाक्य ने कहा कि तीन नवंबर को टेकनपुर क्षेत्र के एक निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुछ छात्रों ने पटाखे फोड़े। इसके बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक ने कक्षा 12 के छात्र को डांटा था। स्कूल बंद होने के बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को किशोर को करीब एक घंटे तक हिरासत में रखा और संस्थान से निष्कासन करने की चेतावनी दी। घर पहुंचकर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Tags
भोपाल
Post a Comment