इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में सिरफिरे पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। सोते वक्त पत्नी के सीने पर बैठ गया और हथौड़ी से इतने वार किए कि वह बेहोश हो गई। मरा समझ कर आरोपित वहां से भाग गया। होश आने के बाद पत्नी भाई के पास पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक, घटना शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे रामबली नगर की है। पुलिस ने 46 वर्षीय शिक्षिका अनिता कसेरा की शिकायत पर उसके पति संजय कसेरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। निजी स्कूल की शिक्षिका अनिता ने पिछले सप्ताह संजय और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी थी। हमला उसी रंजिश को लेकर हुआ है। शुक्रवार को वह संजय के साथ सो रही थी। अचानक संजय उठा और अनिता की छाती पर बैठ गया। उसके बाल पकड़ लिए और गालियां देते हुए बोला कि तूने मेरे माता-पिता के विरुद्ध रिपोर्ट कैसे लिखवाई है। उसने हथौड़ी से सिर पर वार करना शुरू कर दिए। अनिता के सिर से खून निकलने लगा तो वह उसे मरा समझ कर भाग गया। कुछ देर बाद अनिता उसके भाई विशाल के पास पहुंची। उपचार करवाने के बाद स्वजन थाने लेकर पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने संजय को जानलेवा हमले का आरोपित माना है।

पत्नी से पांच लाख रुपये मांगे, पति-जेठ पर केस

महिला थाना पुलिस ने भी चंदन नगर निवासी सरोज गोयल की शिकायत पर पति दीनदयाल गोयल और जेठ कृष्णा गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया है। सरोज की वर्ष 2013 में दीनदयाल से शादी हुई थी। उसका आरोप है कि पति पांच लाख रुपये की मांग कर परेशान करता है। दो बच्चों के कारण सालों से प्रताड़ना सहन कर रही थी, लेकिन घर से निकालने पर उसने पुलिस को शिकायत कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post