ग्वालियर। ग्वालियर में बस से उतर कर घर जा रहे एक किसान को तीन बदमाश डरा धमकाकर अपने साथ सुनशान इलाके में ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट कर उसकी जेब में रखी रकम भी निकाल ली। इतना ही नहीं बदमाशों ने किसान का मोबाइल छीन कर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग बुल बाने लगे कि तू चोर है तू चोरी करने आया था जब किसान ने यह नहीं बोला तो उसे बेल्टों से पीट-पीटकर सब कुछ बुलवाकर रिकॉर्ड करक भाग निकले। बदमाशों की पिटाई और लूट का शिकार लहूलुहान किसान किसी तरह थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा
मामला
ग्वालियर के
पड़ाव थाने पहुंचकर मुरार के सीपी कॉलोनी निवासी 52 बर्षीय किसान धर्मेंद्र सिंह राणा
ने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि वह 26 नवंबर को अपने गांव भिंड से पानी की मोटर
खरीदने के लिए इंदरगढ़ गया था। लेकिन उसे वहां मोटर पसंद नहीं आई तो वह डबरा होते हुए
रात के करीब 11:00 बजे ग्वालियर के बस स्टैंड पहुंचा। जहां तीन अज्ञात बदमाश उसे अपने
साथ धमका कर बस स्टैंड के पीछे सुनशान इलाके में ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट
करने लगे किसी तरह किसान बदमाशों के चंगुल से छूटकर भागा तो बदमाशों ने उसका पीछा कर
पकड़ लिया और उसकी जेब में रखें 11 हजार रुपये नगद और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
बदमाशों का
जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने किसान के मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर
उससे बुलवाने लगे कि बोल तू चोर है तू चोरी करने आया था। जब किसान ने यह सब बोलने से
मना किया था उसे लात घूसे और बेल्टों से पीट-पीटकर बुलवाकर रिकॉर्ड कर लिया। और वहा
से भाग निकले। किस के बाद मारपीट और लूट का शिकायत के साथ थाने जा पहुंचा उसकी शिकायत
पुलिस से की पुलिस ने पीड़ित किसानों की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज
कर उनकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी पुटेज चेक कर
रही है जिससे लुटेरों की तलाश की जा सके।
Post a Comment