नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी आतंकी को बीएसएफ ने मार गिराया है। न्यूज एजेंसी ने एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से खबर दी है कि सोमवार देर रात को करीब ढाई बजे जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में यह घुसपैठियां अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।

भारतीय सैनिकों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने भारतीय सीमा की तरफ बढ़ना जारी रखा। इसके बाद बीएसएफ की फायरिंग में वह मारा गया। वहीं, जम्मू में ही भारतीय इलाके में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक और पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post