भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी ओवरब्रिज के नीचे रविवार शाम रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

प्रधान आरक्षक खुमान सिंह ने बताया कि कलाबाई पति कालूराम सूर्यवंशी (55) ओम शिव नगर, लालघाटी में रहती थी। वह मूलत: गांव सेमरा पार, थाना सुठालिया, राजगढ़ की रहने वाली थी। उनके पति कालूराम सूर्यवंशी ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उनकी बेटी कोहेफिजा इलाके में रहती है। शाम करीब पांच बजे के आसपास कालूराम ने बेटी से बातचीत की। बेटी ने बताया कि मां घर आई थी और कुछ देर पहले ही निकली है। कालूराम ने बताया कि वह तो घर पहुंची ही नहीं। इसके बाद कालूराम खुद पत्नी को देखने के लिए निकल गए। इस बीच उन्हें पंचवटी ओवरब्रिज के पास भीड़भाड़ नजर आई। उन्होंने पास जाकर देखा तो रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर उनकी पत्नी की लाश पड़ी हुई थी। अनुमान है कि वह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई है।

इससे 14 लोग कट चुके हैं

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक इस साल अकेले 14 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। इसमें पांच ऐसे हैं, जिनकी पहचान तक नहीं हो पाई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मृतकों की पहचान कर ली जाएगी। कई लोगों के शरीर काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके कारण उनकी पहचान होने में दिक्कत आ रही है। आसपास के जिलों को भी पहचान न होने वाले मृतकों के फोटो साझा कर लिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस अहम वेबसाइट पर भी फोटो अपलोड करा दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post