भिंड। भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र स्थित क्वारी नदी के पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुल से गुजर रहा एक ट्रक नदी में जा गिरा हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ भिंड के फूप थाना क्षेत्र के ग्राम कनकुरा और डिढ़ी गांव के बीच नेशनल हाईवे 719 पर बने क्वारी नदी के पुल पर सुबह एक ट्रक के नदी में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गिट्टी से भरा ट्रक ग्वालियर की ओर से उत्तरप्रदेश के इटावा जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब भिंड की ओर से आ रहा ट्रक UP75 BT 5576 पुल पार कर रहा था, इसी बीच सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 60 फीट नीचे नदी में जा गिरा। घटना के समय ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी। घटना होते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे, वहीं फूप थाना पुलिस को भी सूचित किया गया, जिसके बाद मौक़े पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी क्रेन के साथ पहुंची। नदी में उल्टा गिरने की वजह से ट्रक चालक और क्लीनर उसमे फंस गये थे, जिन्हें निकालने के लिए क़रीब दो घंटे तक मशक़्क़त करनी पड़ी। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post