युवक ने घर बंद कर लगाई आग, सिलेंडर फटने से युवक की मौत


झाबुआ। जिले के कलमोड़ा गांव में एक युवक ने खुद को घर में बंद करके आग लगा ली। आग से घर में रखा घरेलू गेस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक कलमोड़ा गांव निवासी केलवा राठौड़ की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इसी वजह से उसने घर में आग लगा ली। आग देखकर ग्रामीणों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, काफी प्रयास के बावजूद आग बेकाबू होती जा रही थी। वहीं थोड़ी देर बाद घर में रखा घरेलू सिलेंडर भी आग की चपेट में आने से ब्लास्ट हो गया। जिससे आग और भभक गई। 

हादसे में व्यक्ति तो जलकर खाक हो गया। वहीं आग बढऩे से घर में बंधे मवेशियों तक उसकी चपेट में आकर मौत की नींद सो गए। ग्रामीणों के मुताबिक केलवा की मानसिक हालत अच्छी नहीं थी। यही कारण रहा कि उसने घर में आग लगाई। उन्होंने आग की लपटें देख आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग बेकाबू हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post