मुरैना। मुरैना जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद सिविल लाइन थाना प्रभारी थाने में महिला फरियादी के सामने हाफ चड्ढे में घूमते हुए नजर आए। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

किसी पुलिस अधिकारी की इज्जत खाकी वर्दी होती है। अगर खाकी वर्दी के बदले थाने में पुलिस अपनी कंफर्ट लेवल के कपड़े पहनकर घूमे तो फिर आम व्यक्ति और पुलिस में क्या फर्क रह जाता है। ऐसा ही नजारा मुरैना जिले की सिविल लाइन थाने में देखने को मिला है। यहां खुद थाना प्रभारी ने थाने को ही रेस्ट हाउस बना दिया। थाना प्रभारी प्रवीण चौहान हाफ चड्ढे में घूमते हुए नजर आए और सामने ही महिला फरियादी अपनी समस्या लेकर यह तलाश कर रही थी कि यहां थाना प्रभारी कौन हैं। उनको नहीं पता है, जो व्यक्ति उनके सामने हाफ चड्ढे में घूम रहा है, वही इस थाने का कोतवाल है।

अब थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का खाकी को शर्मसार करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान इस वीडियो में अपनी सभी मर्यादाओं को लांघकर अपनी नौकरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर अभी सामने आया है, इसकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post