छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में एक युवक की बिजली लाइन सुधारते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली का काम करते समय युवक ने किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं पहन रखे थे, पुलिस ने मामले में मकान मालिक पर केस दर्ज किया है। घटना नदी ग्राम भानादेही की बताई जा रही है। पुलिस ने जांच के बाद घर में बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली का काम करते वक्त करंट में झुलसने से मारे गए युवक की मौत का जिम्मेदार मकान मालिक को माना है। मकान मालिक युवक को बिना सुरक्षा संसाधन मुहैया कराए लाइन सुधारने का काम करा रहा था। बताया जा रहा है कि लाइन सुधारते वक्त युवक को अचानक हाई वोल्टेज का झटका लगा और करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गई।
मृतक का नाम रमेश पिता सेहतु
परतेती (35 साल) था। वह गांव में ही रहने वाले कमलेश पिता दुर्गा बरकड़े के घर लाइन
खराब होने के बाद वायरिंग सही कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट का झटका लग गया । जिसकी
वजह से रमेश की मौत हो गई थी। जांच के बाद पुलिस ने मकान मालिक कमलेश बरकडे के खिलाफ
धारा 304(ए) भादवि और 135 मप्र विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच
में लिया है ।
Post a Comment