छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाना अंतर्गत झिरपानी गांव में विवाद के एक युवक पर पांच लोगों ने एसिड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार युवक पर पांच युवकों ने एक विवाद के बाद एसिड फेंककर जला दिया। गंभीर रुप से झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पूरा मामला क्या है, ये पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने संदिग्ध युवकों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है।

लावाघोघरी पुलिस ने बताया कि झिरपानी निवासी 19 वर्षीय लोकेश पिता बब्बू परतेती नामक युवक शनिवार के दिन किसी काम से चूड़ाबोह गया था, जहां रितिक और चार अन्य युवकों ने उसके साथ विवाद किया और विवाद के बाद एसिड फेंककर घायल कर दिया। जिसके बाद लोकेश को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हालत नाजुक होने के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया है। लोकेश ने पुलिस को बयान में बताया कि उस पर रितिक और अन्य युवकों ने विवाद के बाद एसिड फेंका था, फिलहाल लावाघोघरी पुलिस ने अज्ञात युवकों पर धारा 326, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

वहीं, लोकेश परतेती पर शनिवार को एसिड अटैक किया गया, लेकिन पुलिस जानकारी घटना के 24 घंटे बाद दी गई। लावाघोघरी टीआई अमित कोरी के अनुसार उन्हें रविवार की सुबह साढ़े दस बजे खबर मिली, जिसके बाद वे जांच में जुट गए। लेकिन घायल लोकेश के बयानों में फेर है, घटना स्थल पर जांच की जा रही है जबकि ग्रामीणों के अनुसार आरोपी गांव में थे, जिसके कारण वारदात में संदेह प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच के बाद कुछ कहने की बात कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post