पीथमपुर। पीथमपुर के सेक्टर वन थाना के महू नीमच मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे ए़टीएम लूटने की नियत से पहुंचे अज्ञात आरोपितों ने एक सुरक्षाकर्मी गार्ड की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बैंक मेनेजर चयन रूनीवाल को सूचना मिली की इनके पीथमपुर बैंक में लगे एटीएम में घटना घटित हुई है। उन्होने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पीथमपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एटीएम के अंदर व बाहर खून बिखरा पड़ा हैं और अंदर सुरक्षाकर्मी गजराज सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष की लाश पड़ी हैं। घटना के दौरान कितने लोग थे इसका पता अभी नहीं चल सका है।

थाना प्रभारी और सीएसपी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुटे हैं। आरोपित ने ए़टीएम के बाहर कुर्सी पर बैठे गार्ड को पहले पीछे से वार कर गंभीर घायल किया। फिर उसे खींचकर अंदर ले गए काफी संघर्ष के बाद आरोपित ने कपड़े से गार्ड का गला घोंट दिया। जानकारी के अनुसार आरोपित अपने साथ कटर मशीन भी लाए थे जिससे उनका मकसद एटी़एम को तोड़कर उसमें रखा नगद रुपये निकालना था। घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया जिससे आरोपित की पहचान आसान हो सके। आरोपित ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था। फिलहाल गार्ड के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया गया हैं। वही बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर जांच प्रारंभ की हैं।

इधर घटना और गार्ड की हत्या की ख़बर मिलते ही सैंकड़ों लोगों का हुजूम और स्वजन घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महू नीमच फोरलेन मार्ग पर अघोषित चक्का जाम कर दिया हैं। पुलिस लोगों को समझाकर यातायात खुलवाने का प्रयास कर रही हैं। 

गौरतलब हैं की पुराने थाने से 100 से 150 फीट की दूरी पर हुई इस सनसनीखेज वारदात से लोगों में पुलिस के खिलाफ भी जमकर घुस्सा देखा जा रहा हैं। दस दिन के अंदर दूसरी बार हत्या के मामले में राजमार्ग जाम हुआ हैं। इससे पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post