श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में हुए सड़क हादसे से एक की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसा हुआ है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना देहात थाना इलाके के सोंईकला कस्बे के पास हाईवे की है। बताया गया कि फसल कटाई का काम करने वाले मजदूर सोमवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान से अपने घर गिलास गांव लौट रहे थे। तभी सोंईकला कस्बे के पास हाई स्कूल के ठीक सामने मोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में अनाज से भरे बोरे और अन्य सामान भी था, जिससे दबकर महिला की मौत हुई है।

चीखें सुनकर मदद के लिए आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मशक्कत करके अन्य मजदूरों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को फोन करके अस्पताल भिजवा दिया। इस बारे में देहात थाना प्रभारी विकास तोमर का कहना है कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गए जिससे चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post