इंदौर। ओमेक्स सिटी की वाइब्रेंट ग्रीन में लगातार चोरियों से रहवासी परेशान हैं। पिछले सप्ताह तीन घरों में चोरियां हो गई। रहवासियों ने कैमरे लगा रखे हैं, लेकिन चोर कैमरों में मुंह चिढ़ा कर चले जाते हैं। रहवासी अब रात को पहरा देते हैं। दो दिन पहले दो चोरों के पीछे रहवासी भागे, लेकिन वे चोरी का सामान छोड़कर खेतों में भाग गए। चोर खेतों में अपनी बाइक भी छोड़ गए, जो कही और से चोरी की थी।
चोर दीपावली की रात शैलेंद्र भाटी के यहां चोरी करने गए। परिवार दीपावली मनाने बाहर गांव गया हुआ था। सुबह पांच बजे जब भाटी का गेट खुला दिखा तो गली में रहने वाले अरविंद दुबे अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। अरविंद मांगलिया थाने के पुलिस जवान हैं। वर्दी देख दो चोर चोरी की गई एलसीडी छोड़कर भाग खड़े हुए। अरविंद ने दूसरे रहवासियों को फोन लगाकर जगाया और पांच रहवासियों ने चोरों का पीछा किया। रहवासियों को पीछे आता देख दोनों चोर अपनी बाइक, सोने के जेवर, लैपटॉप, नगदी खेत में छोड़कर भाग गए। बाद में रहवासियों ने पुलिस थाने में सूचना दी, हालांकि चोरों का पता नहीं चल पाया। रहवासी प्रशांत सिसौदिया ने बताया कि सालभर में 15 से ज्यादा चोरियां हो गई। आज तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। कई बार चोरों के फुटेज भी दिए जा चुके हैं।
Post a Comment