दतिया। चिरूला थाना क्षेत्र के गांव डेरा चिरूला में रविवार शाम कुछ लोगों ने एक युवक के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए देसी कट्टे से हवाई फायर कर दिए। पुलिसे से मिली जानकारी के अनुसार गांव डेरा चिरूला निवासी बृजभान पिता दयाराम केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वह घर पर था। इस दौरान प्रेम केवट निवासी ग्राम डेरा गंधारी अपने दो अन्य साथियों के साथ घर के दरवाजे पर आकर गालियां देने लगा।
गालियों को सुन बृजभान ने जब घर के बाहर आकर विरोध किया, तो आरोपियों ने कट्टा निकालकर हवाई फायर कर दहशत फैलाई। आरोपियों ने जान मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों पर अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment