मुंबई से ले रखी थी ऑनलाइन सट्‌टे की लिंक

इंदौर। इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के फाइनल मैच पर सट्‌टा खा रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी अपने ही घर में बैठकर मुंबई की लाइन पर बुकिंग कर रहे थे। पूछताछ में उन्होंने एक अन्य व्यक्ति का नाम भी बताया है। जिसे लेकर पुलिस तलाश कर रही है।

TI संजय शुक्ला के मुताबिक राहुल पुत्र भूपेन्द्र निवासी रमा गुरू कॉलोनी अंबिकापुरी के पास के घर में ऑनलाइन सट्‌टे की सूचना मिली थी। यहां टीम पहुंची तो राहुल और उसके साथी रवि पुत्र नंदकिशोर भंडारी निवासी लोकनायक नगर को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, 44 हजार रुपये नकदी और हिसाब किताब मिला है।

कपड़े और नमकीन के व्यापार से जुड़े हैं आरोपी

पुलिस के मुताबिक राहुल कपड़ा मार्केट में कपड़े के काम से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही सट्‌टे का काम भी करता है। वही रवि का नमकीन का काम है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विंध्याचल नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मिलकर सट्‌टे का काम कर रहे थे। इस व्यक्ति ने उन्हें बड़वाह से मुंबई की लाइन दिला रखी थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post