पति पर केस दर्ज
राजगढ़। जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में दहेज नहीं देने पर पति ने तीन तलाक बोलकर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने आरोपित पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। सारंगपुर थाना प्रभारी आश्ाुतोष उपाध्याय ने बताया कि मुस्लिम महिला ने शिकायत की कि उसकी शादी 25 अप्रैल 2018 में अमजद खां के साथ मुस्लिम रीति - रिवाज से हुई थी। एक साल बाद पति दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगा और इसके साथ ही धमकी देने लगा कि दूसरी शादी कर लूंगा। महिला ने बताया कि दहेज में मेरे पिता ने कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित एक लाख रुपये नकद दिए थे। उसके बाद भ्ाी मुझे प्रताड़ित कर मारपीट की जाती थी। 28 अगस्त को पति अमजद खां ने कहा कि कागज पर हस्ताक्षर करने पड़ेंगे। मैंने मना किया तो अमजद ने तीन बार तलाक बोलकर मुझे छोड़ दिया। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
Post a Comment