एसी कोच में भारी नुकसान

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एससी कोच से मंगलवार को आग की लपटें उठने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि झांसी से ग्वालियर आने के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस यार्ड में खड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की तरफ से तत्काल रेलवे की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेलवे के अधिकारियो ने बताया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस के ए-1 कोच में यह आग लगी थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से भारी नुकसान की आंशका जताई जा रही है। आग की चपेट में आने से एसी कोच के पर्दे पूरी तरह जल गए है। गनीमत रही कि समय पर सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पा लिया है। रेलवे विभाग के अधिकारियों की तरफ से आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post