हिंदू संगठन सड़क पर उतरे
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छोला इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने शिव मंदिर में शिवलिंग को खंडित कर दिया। जब सुबह शिवभक्त पूजा करने पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल, हनुमानगंज थाने के पास छोला रोड पर वीर सावरकर चौक पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर है। इस मंदिर में स्थित शिवलिंग को रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया। बुधवार सुबह जब लोग पूजा करने शिव मंदिर पहुंचे तो उनके सामने टूटा शिवलिंग था। इसे लेकर क्षेत्र के रहवासियों में आक्रोश है। हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी लगी तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर नारेबाजी की। अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की। सड़क पर कुछ समय के लिए जाम भी लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उसके आधार पर मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों को पकड़ा जाएगा।
सावन में शिव पूजा का है महत्व
इस समय सावन का पवित्र माह चल रहा है और इसमें भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। माना जाता है कि देवशयनी ग्यारस पर भगवान कृष्ण निद्रा में चले जाते हैं और ब्रह्मांड को संचालित करने की जिम्मेदारी शिवजी को देकर जाते हैं। इस वजह से सावन में शिव पूजा का अपना महत्व है।
Post a Comment