भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में कोचिंग से देरी से लौटने पर गुस्साएं पिता ने 14 साल की बेटी को लोटे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह घाव आ गए। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वह अशोका गार्डन क्षेत्र में पिता, मां और छोटे भाई के साथ रहती है। पिता होटल में काम करती है। छात्रा कोचिंग पढ़ने जाती है और रोजाना साढ़े सात बजे तक लौट आती है। बुधवार को भी रोजाना की तरह कोचिंग गई थी। लेकिन अपने कुछ सवालों को पूछने के लिए लेट हो गई। इस बात पर पिता डाटा और मामला शांत हो गया। लेकिन गुरुवार को दोपहर में पिता घर आया और बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बेटी तांबे के लोटे से मारना शुरू कर दिया। जिससे उसके शरीर पर कई जगह घाव आ गए। उसका सिर पर जमीन पर भी कई बार पटका। बेटी को मां बचाने आई तो उसे भी मारा। जिसके बाद मां और बेटी थाने पहुंची। पुलिस ने जेजे एक्ट और मारपीट के मामले में केस दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment