सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सोशल मीडिया के जरिए एक युवती को प्यार के जाल में फंसा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर शादी का झांसा दिया और कई बार दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के डोंगरपुर में रहने वाली 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए सोनू पाल नाम के युवक से उसकी पहचान हुई और उसके बाद यह जान पहचान दोस्ती में बदल गई। उसके बाद युवक और युवती में प्यार हो गया और बात शादी तक पहुंच गई। युवक ने अपने आपको प्यारा कुंवारा बताया और उसके बाद युवती को प्यार के जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने अपने आपको शादीशुदा बता दिया। जब मामले का खुलासा हुआ तो उसके बाद युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post