छात्रा से बात करने कॉलेज पहुंचा, फिर छेड़छाड़ की, हिंदूवादी संगठनों ने थाना घेरा

इंदौर के राऊ थाने में शुक्रवार रात हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। पदाधिकारियों ने पुलिस से एक शादीशुदा मुस्लिम युवक पर धर्म बदलकर नाबालिग छात्रा से पहले दोस्ती और फिर गलत हरकत करने का आरोप लगाया। छात्रा के परिजनों और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने युवक के मोबाइल से 35 लड़कियों की वॉट्सएप चैटिंग भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

TI नरेन्द्र रघुवंशी के मुताबिक 17 साल की नाबालिग छात्रा की शिकायत पर सद्दाम पटेल निवासी राऊ के खिलाफ छेड़छाड़ और एसटीएससी एक्ट के मामले में कार्रवाई की गई है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को सद्दाम ने कॉल कर मिलने बुलाया। सद्दाम ने उसका हाथ पकड़कर उसके साथ गलत हरकत की। छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सद्दाम को थाने लेकर पहुंचे।

डेयरी के साथ बिल्डर भी है सद्दाम

आरोपी सद्दाम की इलाके में दूध डेयरी है। इसके साथ ही वह बिल्डर भी है। इसके चलते सद्दाम ने करीब एक साल पहले छात्रा और उसके परिवार को किराए का मकान दिलाया था। तब भी सद्दाम ने उसे अपना असली नाम नहीं बताया था। इसके बाद सद्दाम ने इंस्टाग्राम पर छात्रा की आईडी ढूंढकर उससे नकली नाम से दोस्ती कर ली। इसके बाद सद्दाम बदले हुए नाम के साथ छात्रा से बात करता रहा। बजरंग दल के जिला संयोजक राम दांगी ने बताया कि सद्दाम छात्रा से एक साल से नाम बदलकर ही बात कर रहा था।

मोबाइल में मिली 35 लड़कियों से चैटिंग

सद्दाम के मोबाइल में 35 लड़कियों की चैटिंग मिली है। जिसमें पुलिस को उसके मोबाइल के स्क्रीन शॉट और डाटा भी सौंपा गया। लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उक्त मामले में संबंधित मामले में कार्रवाई की बात कही। हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के मुताबिक वह मामले में आरोपी सद्दाम के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों को भी सबूत देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post