पत्नी को भी छोड़ने को तैयार हो गया
इंदौर। इंदौर में परदेशीपुरा पुलिस ने एक शरारती मौसा के खिलाफ केस छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। आरोपी ने अपनी ही भांजी पर शादी का दबाव बनाया। इसके बाद लगातार उसके पीछे पड़ा रहा। मामले में पीड़िता जब परेशान हो गई तो अपनी मां को यह बात बताई। मां ने बेटी के साथ जाकर पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मौसा को गिरफ्तार किया है।
TI पंकज द्विवेदी के मुताबिक 17 साल की एक नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मई माह में 15 दिन के लिये पेशे से ड्राइवर अपने मौसा के यहां रहने आई थी। इस दौरान कई बार उसके मौसा से बातचीत होती थी। मौसा उसे अपनी मौसी के साथ घुमाने भी ले गया। लेकिन कुछ समय बाद मौसा का व्यवहार अचानक बदल गया। डबल मीनिंग बातें शुरू कर दीं। कुछ दिन बाद वह छेड़छाड़ करने लगा।
आरोपी मौसा ने एक दिन नाबालिग भांजी को अकेला पाकर पकड़कर लिया। कहा कि वह उससे प्यार करता है। वह शादी करना चाहता है। पीड़िता ने मौसा से कहा कि उसकी मौसी के रहते वह कैसे शादी कर लेगा। इस पर मौसा ने अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी करने की बात कही।
घर गई तो परिवार को बताई बात
इस मामले में पीड़िता मौसा के यहां से इंदौर स्थित अपने घर पहुंची तो यहां भी मौसा लगातार मोबाइल पर कॉल कर परेशान करने लगा। वह एक दो बार घर भी पहुंच गए। परेशान होकर पीड़िता ने मां और परिवार को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। तब पूरे परिवार और मां ने पुलिस से मौसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी मौसा को हिरासत में ले लिया है।
Post a Comment