नकदी-ज्वेलरी सहित लाइसेंसी बंदूक भी ले गए बदमाश

उज्जैन से रिटायर्ड हुए डिप्टी कलेक्टर के घर पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से सोने चांदी के जेवर सहित कैश लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने घर में करीब पांच लाख से अधिक के सामान सहित लाइसेंसी बंदूक पर भी हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले है। जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

टीआई संतोष दूधी के मुताबिक रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर प्रभात काबरा ने बताया कि वह अपनी बेटी के घर परिवार सहित लुधियाना गए थे। रविवार को जब यहां से वापस आए तो घर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर से बारह बोर की लाइसेंसी बंदूक,10 कारतूस, दो मोबाइल, चार सोने की अंगूठी,दो ब्रैसलेट,सोने की चेन,मंगल सूत्र, बच्चे के जेवर और करीब 60 हजार के लगभग नकदी गायब थी। काबरा ने बताया की उन्होंने डॉयल 100 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर आई।

इंदौर,उज्जैन में रह चुके हैं काबरा

प्रभात काबरा उज्जैन से कुछ साल पहले रिटायर्ड हुए हैं। वह इंदौर में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद पर रहे हैं। इसके साथ ही आसपास के कई जिलाें में भी उन्होंने सेवा दी है। मामले में अधिकारियों ने एक टीम गठित कर जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है। चोरों ने इसी इलाके में ज्ञानशिला परिसर में दीपक दुबे के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post