इंदौर अग्निकांड: शेयर मार्केट कारोबारी भी दो दिन पहले ही आया था रहने

हादसे में मृत सिसौदिया दंपति (फोटो : सोशल मीडिया)

इंदौर। इमारत में आग लगने से जिन सात लोगों की मौत हुई उनमें एक ऐसे दंपति भी शामिल हैं, जिनके खुद के मकान का उद्घाटन होने वाला था। मकान बन रहा था इस कारण वे इस इमारत में कुछ माह के लिए किराए से रहने आए थे, लेकिन काल की क्रूर दृष्टि ने इस दंपति की आंखें सदा के लिए बंद कर दी। 

दरअसल, स्वर्णबाग कॉलोनी स्थित इमारत में लगी आग में ईश्वर सिसौदिया और उनकी पत्नी नीतू सिसौदिया की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों आग की लपटों में इस कदर घिरे की बच नहीं सके और तड़प-तड़प कर जान निकल गई। पता चला है कि ईश्वर सिसौदिया का खुद का मकान बन रहा है। कुछ माह पहले उनके मकान का  निर्माण शुरू हुआ था इस कारण अस्थायी रूप से किराए का घर तलाशा। उन्हें यह बिल्डिंग ठीक लगी क्योंकि यहां से उनका नया मकान पास था। इस कारण दो माह पहले पति-पत्नी यहां किराए से रहने आ गए। पति-पत्नी अपने नए बनने वाले मकान को रोज देखते और सपने सजाते कि जल्द ही उनका खुद का मकान होगा मगर शुक्रवार रात को आग ने उनके सपने जला दिए और दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। ईश्वर निजी कंपनी में सुपरवाइजर था। 

मौत की खबर सुन बदहवास हुए परिजन

इसी तरह शेयर मार्केट कारोबारी की भी मौत हो गई।  मृतकों में शामिल आशीष पिता विनोद राठौर (30) मूल रूप से झांसी निवासी था। वह इंदौर में कुछ साल पहले आया था और शेयर मार्केट का काम करता था। एलआईजी चौराहे के पास उसका ऑफिस था, इस कारण वह आसपास ही मकान ढूंढ रहा था। स्वर्णबाग कॉलोनी की इमारत उसे ठीक लगी तो उसने यहीं पर फ्लैट ले लिया। कहा जा रहा है कि दो दिन पहले ही वह इस फ्लैट में  शिफ्ट हुआ था। शुक्रवार को लगी आग में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसका छोटा भाई वासु भी इंदौर रहकर पढ़ाई कर रहा है। परिजनों को जब मौत की सूचना मिली तो वे बदहवास हो गए। मृतक की प्रेमिका भी एमवाय अस्पताल पहुंची और प्रेमी का  शव देखकर फूट-फूटकर रोई।

कुछ को उतारा रस्सी के सहारे

आग लगने के कारण इमारत में लाखों का नुकसान हुआ है। ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में रखी करीब 15 टू व्हीलर और एक फोर व्हीलर चपेट में आई। इन्हीं में आग लगने के कारण धुआं फैला था। पड़ोस में रहने वाले करण सेंगर के मुताबिक देर रात करीब तीन बजे आग लगी थी। चीख सुनकर दूसरे लोग बाहर आए। पानी की मोटरें लगाकर आग बुझाने की कोशिश की। कुछ लोगों को रस्सी की मदद से नीचे उतारा। लोगों का कहना है कि इंसार पटेल नामक व्यक्ति ने यह बिल्डिंग बनाई थी। इसमें छोटे-छोटे 10 फ्लैट हैं। सात किराए से दिए थे और तीन  खाली थे। नीचे दवाखाना है और शेष क्षेत्र में पार्किंग है। घटना के पहले रात में बिजली चली गई थी। बिजली वापस आई तो शॉर्ट सर्किट से पार्किंग में आग लग गई।

मकान मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

शहर की दो मंजिला इमारत में आग लगने की घटना के मामले में मकान मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर अलग-अलग विभागों की टीम पहुंची है जो घटना के कारणों का पता लगा रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। जिस कॉलोनी में यह हादसा हुआ है वह कॉलोनी भी अवैध है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ग्राउंड फ्लोर पर आग की लपटें ज्यादा थी इस कारण वहां रहने वाले लोग आग में जलें हैं जबकि पहली व दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। दो लोग नीचे कूदने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post