सतना जिले में शादी की खुशियों को बुरी नजर लग गई। बरात आने से पहले ही शादी का घर नरवाई की आग में जलकर राख हो गया। बेटी के पिता ने किसी तरह शादी की तैयारियां की थी, लेकिन आग ने घर में रखा शादी का सारा समान जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। मजबूर पिता अब मदद की आस में बैठा है, उसे बस अब एक ही चिंता सता रही है कि वह मंगलवार को अपनी बेटी को किस तरह से विदा करेगा।

मामला सतना जिले की कोटर तहसील के गांव करही कला का है। यहां पटवारी हलका उदका के रमेश द्विवेदी का घर नरवाई की आग की चपेट में आकर खाक हो गया। 3 मई को रमेश की बेटी सारिका की बरात आनी है। शादी के लिए महज एक दिन बचा था लिहाजा परिजनों ने सभी तैयारियां कर ली थीं, घर में शादी का सारा समान, कपड़े, गहने, राशन रखा था लेकिन आग की चपेट में आने के बाद अब सिर्फ वहां राख बची है।

दोनों ही पक्ष शादी की पूरी तैयारियां कर चुके हैं, निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके हैं लिहाजा अब वर पक्ष शादी को टालने के लिए तैयार नहीं है। बेटी के पिता को अब यह चिंता सता रहा है कि वह बरात का स्वागत सत्कार कैसे करेगा, क्योंकि अब इतने भी रुपये नहीं हैं कि 5 बरातियों का भी स्वागत किया जा सके।

रमेश द्विवेदी के पुत्र प्रसून ने बताया कि 1 मई को जब खेत में आग लगी थी, तब उसने आशंका जताते हुए लगभग 1 घंटे पहले से पुलिस, दमकल, डायल 100 समेत सभी को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई नहीं आया और आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। यही नहीं अभी भी कोई सर्वे करने और ढांढस बंधाने नहीं पहुंचा। परिवार संबल योजना का हितग्राही है फिर भी कोई मदद नही मिली। चिंता है कि बहन की शादी कैसे होगी?

Post a Comment

Previous Post Next Post