किचन की खिड़की के पास छुपकर खड़ा था
मौका मिलते ही कर दी हरकत
इंदौर। शहर में पति द्वारा पत्नी को गर्म दूध से जलाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पति रात में नशा करके घर आया था। पत्नी ने उसे घर में आने से रोक दिया था। फिलहाल महिला का गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक घटना निपानिया कांकड की है। यहां रहने वाली सलिता धानवे (33) को देर रात उसका भाई छगन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। छगन ने बताया कि सलिता के पति ओमप्रकाश ने उसे जलाया है। रात में ओमप्रकाश शराब पीकर घर पहुंचा था। इस पर पत्नी सलिता ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद पति किचन की खिड़की के पास आकर छुप गया। यहां सलिता गैस पर दूध गर्म कर रही थी। इस दौरान आरोपी पति ने खिड़की से हाथ डालकर सलिता पर गर्म दूध उडेल दिया और मौके से फरार हो गया।
तीन बच्चों के सामने चीख निकली तो मांगी मदद
भाई छगन के मुताबिक सलिता और ओमप्रकाश की शादी को करीब 15 साल के लगभग हो गए। दोनों के दो बेटी ओर एक बेटा है। सलिता पर गर्म दूध जैसे ही गिरा तो वह जोर-जोर से चीखने लगी। इस दौरान ओमप्रकाश धमकाते हुए वहां से भाग गया। बच्चों ने तुंरत घर की कुंडी खोली और मदद के लिए आसपास के लोगों को आवाज लगाई। पहले सलिता को नजदीक के अस्पताल ले गए। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे एमवाय अस्पताल लाया गया। पुलिस फरार पति की तलाश कर रही है।
बच्चे नहीं देखना चाहते पिता का चेहरा
पिता की इस हरकत के बाद सलिता धानवे के बच्चे अब पिता का चेहरा नही देखना चाहते। बड़ी बेटी मुनमुन ने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेरे पिता इतने क्रूर होंगे। उन्होंने मां के साथ गलत किया। वह माफी के लायक नही है। छोटी बेटी नैना भी मां के जख्मों को देखकर रो पड़ती है। सबसे बड़ा बेटा आदित्य भी पिता को लेकर काफी गुस्सा है। उसके मुताबिक पुलिस जब तक उन्हें पकड़ नहीं लेती तब तक उनकी सुरक्षा को भी खतरा है।
Post a Comment