सिवनी।  मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में फोरलेन हाइवे के समीप एक कार के डिवाइडर से टकराने से उसमें सवार आठ लोगों में से दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि लखनादौन थाना क्षेत्र में देर रात फोरलेन हाइवे के समीप कार डिवाईडर से टकरा गई। इस घटना में छिंदवाड़ा जिले के निवासी पवन सिंह और उनकी मां वैजयंती सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कार में सवार अन्य छह लोग घायल हो गये जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनादौन में किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post