जगजीतसिंह भाटिया
प्रधान संपादक

कुछ दिनों पहले ऑनलाइन जहर मंगाकर खाने से युवक की मौत हो गई थी। वहीं, ऑनलाइन हथियार भी खरीदने और बेचने के मामले सामने आए थे। ऑनलाइन बाजार पर किसी तरह की कोई निगरानी जैसी बातें सामने नहीं आ पाती। बंद बॉक्स में क्या पहुंचाया जा रहा है, ये डिलीवरी करने वाले को भी पता नहीं रहता, क्योंकि उसे तो सिर्फ ऑर्डर पहुंचाना है,  

अब कैट ने ई-कॉमर्स पर गांजा बेचने का खुलासा किया है। और यह खेल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को सेलर बनाकर अमेजन गांजा बेच रहा है।

आपको बता दे कि पहले ही यूथ ऑनलाइन गेमिंग का शिकार हो चुके हैं, ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चे पोर्न साइट के बारे में जानने लगे हैं, ऑनलाइन गेम की वजह से कई बच्चों ने घातक टास्क किए और अकारण उन्हें मौत मिली। अब जो खुलासा हुआ है। व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट ने इस गोरखधंधे का खुलासा किया है। कैट के अनुसार अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को एक सेलर के रूप में रजिस्टर्ड किया है। यही नहीं गांजा बेचने की राशि का एक भाग भी तीर्थ क्षेत्र के बैंक अकाउंट्स में जमा कराया। कैट ने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार से अमेजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रदेश के कई जिलों में भेजा जा रहा था गांजा : अमेजन कंपनी के माध्यम से गांजे की तस्करी करने के मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। अमेजन कंपनी की तरफ से भिंड पुलिस को बताया गया है कि जिस एड्रेस से गांजा तस्करी की जा रही थी। उसी एड्रेस पर दस सेलर और रजिस्टर्ड है, जिनमें से छह सेलर एक्टिव है, जो अब तक 360 पैकेट ओर डिलीवर कर चुके हैं। इसके साथ ही 47 लाख का लेन-देन भी हो चुका है।

भिंड क्राइम ब्रांच ने 13 नवंबर 2021 को सूरज उर्फ कल्लू पवैया को भिंड ग्वालियर हाइवे पर गोविंद ढाबे के सामने रोका था। सूरज अमेजन कंपनी के माध्यम से आंधप्रदेश से गांजे की सप्लाई ग्वालियर, कोटा, आगरा, भोपाल और अन्य जिलों में करता था। सूरज से पुलिस ने बीस किलो गांजा बरामद किया था। इस मामले में एक अन्य पिंटू उर्फ विजेंद्र डोंगर को भी आरोपी बनाया गया था। तत्कालीन एसपी मनोज सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम ने की थी। एसपी मनोज सिंह ने बताया कि सूरज उर्फ कल्लू पवैया से अमेजन के टैग खाली डिब्बे भी बरामद किए गए थे,खाली डिब्बों में अमेजन लिखा हुआ था।

अमेजन के पोर्टल पर फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड : कैट के पदाधिकारियों का कहना है कि अमेजन के पोर्टल पर कई फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड हैं जो अवैध गोरखधंधे कर रही हैं। गांजा बेचने वाले कुछ लोगों के गिरोह जिसका भंडाफोड़ मध्यप्रदेश पुलिस ने कुछ महीने पूर्व किया था, ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में बाबूटैक्स सहित लगभग 10 अन्य फर्जी नामों से कंपनियां खोली और उन्हें अमेजन के पोर्टल पर रजिस्टर किया जिनके द्वारा बड़ी मात्रा में गांजा मप्र सहित अन्य राज्यों में भेजा गया। जिन फर्जी कंपनियों ने यह गांजा बेचा उसमें से अमेजन के पोर्टल के ऊपर सेलर के रूप में फर्जी तरीके से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को भी एक सेलर के रूप में रजिस्टर किया गया और बेचे गए गांजा की राशि का एक भाग तीर्थ क्षेत्र के अकाउंट्स में भी जमा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post