मप्र में नहीं होगी शराबबंदी, सरकार चलाएगी नशामुक्ति अभियान


नर्मदापुरम
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग लगातार कर रही हैं। इसका जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीधे शब्दों में दे दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी। सरकार इसके बदले प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाएगी। नर्मदापुरम के माखन नगर पहुंचे सीएम ने कहा- पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा। 

उन्होंने ये बात माखननगर (पुराना नाम बाबई) में कही। वे राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती समारोह में पहुंचे थे। माखननगर गौरव दिवस के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को दफन करना जरूरी है। सिर्फ जेल भेजना पर्याप्त नहीं है। जेल गए और जमानत पर गए। ऐसा तोड़ूंगा कि जीने के लायक नहीं बचेंगे। आर्थिक कमर तोड़ देंगे। उन्होंने श्लोक पढ़ा- शठे शाठ्यं समाचरेत् यानी दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिए।

किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं

आज मैं सबसे एक वादा और करता हूं कि आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। मैं गलत तरीके से धन अर्जन करने वाले उन भ्रष्टाचारियों को भी नेस्तनाबूद कर दूंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post