सीहोर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार इछावर थाना और मंडी थाने के अंतर्गत ग्राम मोगराराम तथा जमोनिया तालाब के पास एक खेत में खड़ी फसल में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

आगजनी की पहली घटना मंडी थाने के अंतर्गत जमोनिया तालाब के पास की है। यहां स्थित एक खेत में कटने के लिए तैयार खड़ी फसल में अज्ञात कारण से आग लग जाने से फसल जलकर खाक हो गई। दमकल की टीम के पहुंचने और आग पर काबू पाने तक खेत के एक हिस्सें में लगी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। 
वहीं, आगजनी की दूसरी घटना इछावर थाने के अंतर्गत ग्राम मोगराराम की है। यहां फसल कटाई के बाद खेत मालिक जब कटी हुई गेहूं की फसल को खुली ट्रॉली में रखकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास कर रहा था, उस समय ट्रॉली झूलते बिजली के तारों से टकरा गई। जिससे तारों के आपस में टकराने से स्पार्क हुआ और ट्राली में रखी फसल धू-धू कर जलने लगी। आग  भयावह थी, जिसकी लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। किसान के अनुसार ट्रॉली में रखी हजारों रुपये की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं, ट्रॉली को भी नुकसान पहुंचा है। 

बता दें रबी सीजन में बोई गई गेहूं और चने की फसलें अब पककर तैयार हो चुकी हैं। जिले के किसान फसलों की कटाई कर उन्हें सुरक्षित करने में लगे हुए हैं। होली के पहले तेजी से फसलों की कटाई का सिलसिला जारी है। अब तक जिले में 35 से 40 प्रतिशत किसान फसलों की कटाई कर चुके हैं। कृषि विशेषज्ञ होली के बाद पहले हफ्ते में जिले में बोई गई रबी फसलों की कटाई पूरी होने की उम्मीद जता रहे हैं। फसलों की कटाई के साथ ही किसान इन दिनों नरवाई जलाने का काम भी कर रहे हैं, जिसके चलते खेतों में आग लगने का खतरा बढ़ गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post