मुरैना। मुरैना के भवनपुरा गांव में पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या की मुख्य वजह जमीन में हिस्सा बांट बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही देवगढ़ थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है।

मृतक राजकुमार सिंह सिकरवार, उम्र 45 वर्ष के तीन बेटे हैं। जोगेन्द्र सिंह उनके बीच का बेटा है। बाप-बेटे में जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। दोनों में बोलचाल नहीं थी। बंटवारे की इसी बात को लेकर दोनों पिता-पुत्र में सुबह झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुत्र जोगेन्द्र सिंह ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी चला दी। उसके बाद उसने कुल्हाड़ी से कई वार किए जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post