इंदौर के लसूड़िया व सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी और सेंट्रल कोतवाली एसीपी हरीश मोटवानी का भोपाल तबादला। सेंट्रल कोतवाली थाने पर व्यापारियों से अवैध वसूली करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से शिकायत के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। दो दिन पूर्व इसी मामले में सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी अशोक पाटीदार को पुलिस उपायुक्त जोन-3 ने लाइन अटैच किया था। लसूडिया थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को नई पदस्थापना में महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय और अशोक पाटीदार काे एससीआरबी भेजा गया है। हरीश मोटवानी को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है


Post a Comment

Previous Post Next Post