जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त बालाराम पिता धुलिया (42) निवासी कोटडा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सामान लेने के लिए वह बाइक से ग्राम बगड़ी गया था, जहां से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने पहचान के बाद छोटे भाई बनसिंह को गुजरात में फोन कर सूचना दी। परिजनों ने पहुंचकर शव बालाराम का होने की  पुष्टि की।

पुलिस ने बताया कि बालाराम की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है, तथा मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने के कारण रात के अंधेरे में अचानक गिरा व सड़क हादसे का शिकार हो गया। रात करीब 12.30 बजे शव पीएम के लिए धार भेजा गया। गुरुवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post