ग्वालियर रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। पैर फिसलने से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आई बुजुर्ग महिला को आरपीएफ के जवान ने बचा लिया। बड़ा हादसा होने से टल गया।
आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार आर्या ने बताया कि यह घटना गुरुवार की है। यात्री सुरक्षा और एसीपी रोकथाम ड्यूटी में तैनात आरक्षक शिव शंकर सिंह प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मौजूद थे, तभी चलती हुई ट्रेन नंबर 12715 डाउन सचखण्ड एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक महिला यात्री का पैर फिसल गया। जिसके कारण वह गिरकर ट्रेन के नीचे जाने लगी, जिसे तत्काल आरक्षक शिवशंकर सिंह ने ट्रेन से दूर खींच लिया। साथ ही चलती ट्रेन से बुजुर्ग महिला का सामान भी सुरक्षित निकाल लिया। यदि आरपीएफ आरक्षक सतर्कता नहीं रखता तो यात्री के साथ गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। बुजुर्ग महिला की जान बचाने के लिए आरक्षक शिव शंकर सिंह की मौके पर सभी यात्रियों ने तारीफ कर धन्यवाद दिया। लिहाजा महिला यात्री को सुरक्षित हालत में प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर खड़ी श्रीधाम एक्सप्रेस गाड़ी में बैठाया गया।
Post a Comment