छतरपुर। में शराब दुकान में चोरी हो गई। जहां अज्ञात चोर अंग्रेजी शराब क्रमांक 2  के ताले तोड़कर शराब की बोतलें और ठेके पर रखा कैश चुरा ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और उनकी हार्डडिस्क भी ले उड़े।

Chhatarpur: इस दुकान में हुई चोरी

छतरपुर में शराब दुकान में चोरी हो गई। जहां अज्ञात चोर अंग्रेजी शराब क्रमांक 2  के ताले तोड़कर शराब की बोतलें और ठेके पर रखा कैश चुरा ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और उनकी हार्डडिस्क भी ले उड़े।जानकारी के अनुसार मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आकाशवाणी तिराहे का है। घटना पॉश इलाके और नेशनल हाईवे स्थित शराब दुकान की है। चोर ताला तोड़कर दुकान में घुसे। उन्होंने गल्ले में रखा कैश, शराब की बोतलें चुरा लीं। चोरों ने जब सीसीटीवी कैमरे देखे तो उन्हें पकड़ाने की आशंका सताने लगी। उन्होंने अपनी हरकत छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और कैमरों के लिए लगी हार्डडिस्क भी ले उड़े।
घटना की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के CCTV खंगाल रही है। ताकि उनकी लोकेशन और शिनाख्त हो सके। चोरी वाली जगह से एसपी ऑफ़िस और कलेक्ट्रेट महज कुछ ही दूरी पर है। बाबजूद इसके चोरी की घटना पुलिस सुरक्षा और गश्ती पर सवालिया निशान खड़े करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post