प्रतीकात्मक तस्वीर
पति के दोस्त ने दोस्ती की मर्यादा तार-तार करते हुए दोस्त की पत्नी पर बुरी नजर डाली। पहले तो घर में आना-जाना बढ़ाया बाद में दोस्त की पत्नी के अश्लील फोटो खिंचकर ब्लैकमेल किया। रुपये भी वसूले। बाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाने लगा। 
मामला महू का है। पुलिस के अनुसार महू निवासी महिला की शिकायत पर आसिफ पिता युसूफ शेख निवासी इंदौर के खिलाफ विभन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि आसिफ उसके पति का दोस्त है। वह अक्सर घर पर आता रहता था। एक दिन उसने महिला के अश्लील फोटो खींच लिए, जिनके आधार पर महिला को धमकाकर उससे कई बार रुपये वसूले। बाद में महिला को इन फोटो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा। महिला बदनामी के डर से उसे रुपये देती रही, लेकिन आसिफ बाद में निकाह करने का दबाव बनाते हुए उसे कहने लगा कि मुस्लिम धर्म अपनाकर उससे निकाह करे, नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा। आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस महिला ने रिपोर्ट लिखाई है उसने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। जिस युवक से उसने विवाह किया था उसकी दोस्ती आसिफ से थी और इसी कारण आसिफ का घर में आना-जाना था।

Post a Comment

Previous Post Next Post