घबराए यात्रियों के बाहर निकलने में मची भगदड़

पुलिस की तत्परता से पाया आग पर काबू



 इंदौर। वर्ष 2021 की आखिरी रात को बड़ा हादसा टल गया। इंदौर से गुना जा रही बस में आग लग गई। बस में बैठे यात्री घबरा गए। बाहर निकलने के लिए भगदड़ की स्थिति बनी, जिसमें कुछ को चोट भी लगी। हालांकि पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। 

जानकारी के मुताबिक हंस ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9430 शुक्रवार रात को इंदौर से गुना जा रही थी। बस में करीब 35 से ज्यादा लोग सवार थे। राजेंद्र नगर थाने के पास बस में अचानक आग लग गई। केबिन में लगी इस आग के कारण बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। चालक भी घबरा गया। चालक ने बस को सड़क किनारे लगाया। इस दौरान यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन गई।

जान बचाने के लिए बस से बाहर निकलने की जद्दोजहद शुरू हुई। सभी दरवाजे की ओर भागे। इसके चलते आपस में टकराए और चोट भी  लगी।  घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके अलावा एसीपी सौम्या जैन को खबर की गई। वे घटनास्थल पहुंची और लोगों को समझाया। राजेंद्र नगर थाने का स्टाफ भी आया। थाने में लगे बोरिंग के पाइप से आग बुझाना शुरू किया और कुछ पुलिसकर्मियों ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारने में मदद की। डिक्की से सामान भी निकाला। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंची। हालांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। बाद में चालक ने यात्रियों को दूसरी बस में बैठाया। बताया जा रहा है कि बस के अंदर की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके चलते आग लग गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post