कृष्ण कांत, मुंबई
टाटा समूह की कंपनियां देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सभी सूचीबद्घ कंपनियों या उपक्रमों (पीएसयू) से अब ज्यादा मूल्यवान हो गई हैं। टाटा समूह की 20 प्रमुख सूचीबद्घ कंपनियों का एकीकृत बाजार पूंजीकरण 2021 के अंत में 23.36 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 70 सूचीबद्घ पीएसयू के 23.2 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण से अधिक है। दिसंबर 2020 में केंद्रीय पीएसयू का एकीकृत बाजार पूंजीकरण 16.7 लाख करोड़ रुपये था जबकि टाटा समूह का समेकित बाजार पूंजीकरण 15.7 लाख करोड़ रुपये था।
1990 के दशक के बाद पहली बार केंद्रीय पीएसयू बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह नहीं रहा। केंद्रीय पीएसयू पहली बार 1990 के दशक में सूचीबद्घ हुई थीं और तब से बाजार पूंजीकरण के लिहाज से अव्वल बनी हुई थीं।
एक विश्लेषण के अनुसार बीएसई500, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में शामिल 1,043 कंपनियों के नमूने पर आधारित है। बीते शुक्रवार को इन कंपनियों का समेकित बाजार पूंजीकरण 248.7 लाख करोड़ रुपये रहा, जो बीएसई की सभी सूचीबद्घ कंपनियों के समेकित बाजार पूंजीकरण का 93.5 फीसदी है। टाटा समूह का बाजार पूंजीकरण पिछले 12 महीनों में 48.7 फीसदी बढ़ा है जबकि केंद्रीय पीएसयू का समेकित बाजार पूंजीकरण इस दौरान 38.9 फीसदी बढ़ा और सभी 1,043 सूचीबद्घ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 35.8 फीसदी का इजाफा हुआ।
बेहतर प्रदर्शन किया
पिछले पांच वर्षों से टाटा समूह की कंपनियों ने बाजार में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है और सभी सूचीबद्घ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। टाटा समूह के बाजार पूंजीकरण का हिस्सा कैलेंडर वर्ष 2021 के अंत में 9.4 फीसदी बढ़कर आठ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है जो 2020 में 8.6 फीसदी बढ़ा था। हालांकि यह अब भी दिसंबर 2013 के सर्वकालिक 10.2 फीसदी उच्च स्तर से कम है।
बाजार पूंजीकरण बढ़ा
समूह की प्रमुख कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में तेज इजाफे से कुल बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। कैलेंडर वर्ष 2021 में टाटा समूह की कंपनियों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है और टाटा मोटर्स के बाजार पूंजीकरण में 203 फीसदी, टाटा पावर में 192 फीसदी, टाटा स्टील में 83.3 फीसदी, टाइटन में 61 फीसदी और टीसीएस में 28.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा 2,500 फीसदी बाजार पूंजीकरण टाटा समूह की छोटी कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) का बढ़ा है। इसी तरह नेल्को का 270 फीसदी और टाटा एलेक्सी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 220 फीसदी बढ़ा है।
हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का प्रदर्शन भी 2021 में अपेक्षाकृत बेहतर रहा है लेकिन पिछले छह-सात साल में केंद्रीय पीएसयू के खराब वित्तीय प्रदर्शन की भरपाई करने में यह समक्ष नहीं हो पाया। दिसंबर 2021 के अंत में केंद्रीय पीएसयू का समेकित बाजार पूंजीकरण दिसंबर 2017 के सर्वकालिक उच्च स्तर 23.26 लाख करोड़ रुपये से कम रहा जबकि पिछले चार साल में 9 पीएसयू बाजार में सूचीबद्घ हुआ है। इन नई सूचीबद्घ कंपनियों को छोड़ दें तो केंद्रीय पीएसयू का कुल बाजार पूंजीकरण 1.46 लाख करोड़ रुपये कम हो जाएगा। कुल बाजार पूंजीकरण में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की हिस्सेदारी 2021 में कम होकर 9.3 फीसदी रह गई।
Post a Comment