पार्टनर समेत 3 से पूछताछ; कंपनी के शेयर 5% गिरे
भोपाल। सीबीआई की टीम ने भोपाल मेंं दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई की है। दिल्ली से आई टीम चूनाभट्टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। टीम कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के बंगले पर भी पहुंची है। टीम कंपनी के पार्टनर समेत तीन से पूछताछ कर रही है। रेड की सूचना के बाद कंपनी के शेयर 5% गिर गए हैं।दिल्ली की टीम ने लोकल पुलिस और सीबीआई भोपाल के अफसरों को कुछ भी नहीं बताया। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि मामला रिश्वत से जुड़ा है। एनएचआई के अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत दिलीप बिल्डकॉन के एक कर्मचारी को देते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह रेड पड़ी है। जिस कंपनी के दफ्तर पर छापा पड़ा है। दिलीप बिल्डकॉन का कंस्ट्रक्शन का काम है। देशभर में यह कंपनी हाईवे, रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। भोपाल रेल मेट्रो का काम भी यही कंपनी कर रही है।
Post a Comment