न्यू ईयर की पार्टी मनाने जा रहा था, मर्सिडीज भी जब्त
इंदौर। पुलिस ने न्यू ईयर की पार्टी मनाने जा रहे कपड़ा व्यापारी को 65 हजार की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही 43 लाख की मर्सिडीज कार भी जब्त की है। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर ली है।
एसआई बलवीर सिंह रघुवंशी के मुताबिक गोकुल तिराहा कनाड़िया रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने मर्सिडीज कार नंबर (एमपी 09 डब्लयूबी 8254) को पकड़ा। कार में अमन गुप्ता, निवासी सी संगम नगर और साथी अदित्य यादव निवासी डी संगम नगर को पकड़ा है। आरोपियों से जैक डेनियल नाम की महंगी शराब मिली है। एक बोतल की कीमत लगभग 4 हजार है। वहीं, दूसरी शराब रेड लेबल की है, जिसकी कीमत 25 सौ रुपए के लगभग है। आरोपियों ने बताया कि वह न्यू ईयर की पार्टी के लिए शराब की व्यवस्था करके अपने साथ ले जा रहे थे। आरोपी अमन कपड़ा व्यापार से जुड़ा है।
Post a Comment