कनाड़िया क्षेत्र की श्याम हाइट्स का मामला

इंदौर। शहर में व्यापारी की पत्नी ने 6 मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मामला कनाड़िया क्षेत्र की श्याम हाइट्स का है। यहां पर टेरेस से कूदकर महिला ने अपनी जान दे दी। गार्ड ने पति को आकर जानकारी दी कि मेम साहब नीचे पड़ी है। पुलिस के मुताबिक, शादी के 25 साल बाद भी महिला को बच्चे नहीं हुए थे।  शुरुआती जांच में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है।

टीआई जगदीश जामरे के मुताबिक, 53 वर्षीय संगीता पत्नी राजेश व्यास ने गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे कूदकर जान दे दी। वह बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 612 में रहती थीं। उनके फ्लैट के उपर के टेरेस की चाबी भी उनके पास ही रहती थी। सुबह संगीता यहां पहुंचीं और ऊपर से छलांग लगा दी।  पति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 2015 से संगीता का उपचार चल रहा था।  संगीता को नींद नहीं आती थी। वह दवाई लेकर सोती थी। राजेश का छावनी में कार्टन व्यापार है। पुलिस के मुताबिक संगीता का मोबाइल जब्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post