इंदौर के पति-पत्नी और बेटा भी शामिल, सभी शादी से लौट रहे थे
बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे-59 ए पर गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती के अलावा इंदौर के पति, पत्नी और उनका बेटा शामिल है। शादी से लौट रहे परिवार की कार हाईवे से उतरकर पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में एक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार चिचोली के जोगली के पास सुबह करीब 4 बजे कार (MP09CJ7018) हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, हादसे में राजकुमार चढोकार (38), उनकी पत्नी शोभा (35), इंदौर निवासी अनिल श्रीराम (45), उनका 23 साल का बेटा निशांतु और पत्नी हेमलता की मौत हो गई। हेमलता ने भोपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। दीपा बलवंत घायल है। उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। राजकुमार और शोभा गोरेगांव झल्लार के निवासी हैं। परिवार हरदा के टेमागांव से शादी समारोह से भडुस जा रहा था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Post a Comment