परदेशीपुरा पुलिस ने शिकायत पर लुटेरी दुल्हन को पकड़ा
इंदौर। इंदौर में एक युवक के संपने पर तब पानी फिर गया, जब उसकी होने वाली दुल्हन शादी के पहले ही उसके रुपए और जेवर लेकर फरार हो गई। पुलिस के पास फरियादी पहुंचा तब कार्रवाई की गई।
इंदौर में परदेशीपुरा थाना पुलिस ने फर्जी दुल्हन को पकड़ा। उसकी मां और एजेंट को भी गिरफ्तार किया है। इन लोगों का धंधा अविवाहित युवकों को ठगना था। शादी का झांसा देकर रुपये और गहने लेते और शादी किए बिना ही दुल्हन भाग जाती। पुलिस ने बताया कि टापूनगर निवासी चंदू नामक युवक ने शिकायत की थी। उसने बताया था कि एक एजेंट के माध्यम से उसने शादी की बात की थी। लड़की का नाम पूजा है जो उसकी मां लक्ष्मी के साथ रहती है। एजेंट ने कहा था कि पूजा कुंवारी है। उसके साथ शादी करवा देगा। इसके बाद चंदू से तीस हजार रुपये लिए। कहा कि कोर्ट में शादी करेंगे। वहां अनुबंध हो जाएगा। 44 हजार रुपये बाद में और ले लिए। दुल्हन के लिए गहने और कपड़े भी मंगवाए। तय तारीख को चंदू कोर्ट पहुंचा मगर दुल्हन और उसकी मां नहीं आई। तलाश करने पर भी पता नहीं चला तो उसे खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ। उसने पुलिस से शिकायत की। चंदू ने सोमवार को एजेंट महेंद्र को पकड़ा तो उसने बताया कि लड़की और उसकी मां भागीरथपुरा में रहती है। पुलिस ने वहां से लड़की पूजा को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि शादी के नाम पर युवकों को ठगने का एक गिरोह है। गिरोह में शामिल युवती खुद को कुंवारी और गरीब परिवार का बताकर रुपये ऐंठती थी। युवती की मां और एजेंट शादी के गवाह बनते थे। युवती पहले से शादीशुदा है। वह राजस्थान में इसी तरह एक युवक को ठगकर आई है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment