सभी लोगों और खासकर युवा पीढ़ी में जन्मदिन मनाने के लिए रात में केक काटकर सेलिब्रेट करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस वीडियों में आप देखेंगें कि किस तरह से दोस्त अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे हैं। उसके मुंह पर केक लगा रहे हैं और उसे पकड़कर लात-घूंसे मार रहे हैं। बर्थडे बॉय की मुंह-नाक में केक जाने से सांसें थम जाती है और जन्मदिन वाले दिन उसकी हंसी-ठिठौली में जान चली जाती है। कृपया कर ऐसा जन्मदिन न मनाएं, जिससे आप आपका एक अच्छा मित्र खो दे और किसी के घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ जाए...।
धन्यवाद।
Post a Comment