परीक्षा कैलेंडर
भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने वर्ष 2021-2022 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में जाकर परीक्षा कैलेंडर ऑनलाइन देखा जा सकता है।शेड्यूल के मुताबिक, एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य 2019 और राज्य वन सेवा मुख्य 2019 परीक्षा के परिणाम दिसंबर में घोषित किए जाएंगे। साक्षात्कार का दौर फरवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा और अंतिम परिणाम मार्च में जारी किया जाएगा। राज्य सेवा प्रारंभिक 2020 और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का परिणाम भी इसी महीने घोषित किया जाएगा।
एमपीपीएससी एसएसई, एसएफएस प्रीलिम्स 2020 25 जुलाई को आयोजित किया गया था। एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2020 अप्रैल में आयोजित की जाएगी। राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा का परिणाम मई 2022 में जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में होगा और इसका परिणाम अगस्त 2022 में आएगा।
ओबीसी आरक्षण
इन परीक्षाओं में मध्य प्रदेश सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया है। इसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई अभी जारी है। कोर्ट का फैसला नहीं आने पर एमपीपीएससी ने परीक्षा के परिणाम पर रोक लगा दी थी। इन विवादों के कारण ही अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
कोर्ट के फैसले के बाद रिजल्ट करेंगे जारी
वहीं पीएससी ने संशोधित कैलेंडर जारी कर काफी समय से लंबित परीक्षाओं के नतीजे जारी करने की तारीख जारी की है। राज्य सेवा प्रारभिंक परीक्षा 2021 का परिणाम अप्रैल माह में जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पीएससी (PSC) ने बताया है कि रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू (interview) मार्च और अप्रैल में पूरा कर लिया जाएगा। कोर्ट के फैसले के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Post a Comment