रंजिश में युवक के गले के आरपार कर डाला चाकू
इंदौर। बुधवार दोपहर शहर में चाकूबाजी हो गई। घटना आजाद नगर क्षेत्र के मूसाखेड़ी की है। यहां रंजिश के चलते बदमाश ने दोपहर करीब 1 बजे 22 साल के युवक के गले में चाकू फंसा दिया। चाकू ऐसा मारा कि युवक के गले के आर-पार हो गया, जिससे युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आजाद नगर थानाक्षेत्र के मूसाखेड़ी इलाके के न्यू एकता नगर में रहने वाला अमन पिता मुकेश सोलंकी (22) घर के बाहर ही मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। इस दौरान आरोपी अचानक पीछे से आया और चाकू अमन के गले के आरपार कर भाग गया। घटना के बाद आसपास के लोग अमन को लेकर तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment