2.5 करोड़ से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी
इंदौर। मप्र एग्रो के जिला प्रबंधक (धार) रमेशचंद्र रुपरिया के घर और ऑफिस पर ईओडब्ल्यू इंदौर की टीम ने छापा मारा। छापा धार 168 त्रिमूर्ति नगर/धार MP एग्रो ऑफ़िस, 237 आलोक नगर कनाडिया इंदौर, मोहन बड़ोंदिया शाजापुर घर / केयर हॉस्पिटल , भोपाल चुनाभट्टी 215C चिनार वुडलेंड कोलार रोड पर मारा। करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिल रही है।
Post a Comment