भोपाल में मिनरल वाटर पीनेवालों के लिए अलर्ट
भोपाल। भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कुछ लोग मिनरल वाटर के नाम पर गंदा पानी लोगों को पिला रहे हैं। जी हां, यदि आप मिनरल वाटर खरीदकर पी रहे हैं तो एक बार इसकी जांच करा लें। हो सकता है यह पानी डायरेक्ट पाइपलाइन, कुएं या तालाब से भरकर आपके घर, दुकान या ऑफिस में पहुंचाया जा रहा हो। इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है। भोपाल में ऐसा ही एक VIDEO सामने आया है। इसमें मिनरल वाटर की कैंपर डायरेक्ट पाइपलाइन के लीकेज से भरी जा रही है। पाइपलाइन नाले में से निकली है।भोपाल के कोलार के नयापुरा नाले में लीकेज पानी से भरे जा रहे थे कैंपर।
VIDEO भोपाल के कोलार के नयापुरा का बताया जा रहा है। यहीं से केरवा डैम की पाइपलाइन गुजरी है। मेन रोड स्थित वैभव मैरिज गार्डन के सामने लाइन लीकेज है। यहां से हर रोज बड़ी संख्या में लोग पानी भरते हैं। यहां का एक VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधेड़ उम्र के 2 व्यक्ति लोडिंग ऑटो से मिनरल वाटर के कैंपर में डायरेक्ट पाइपलाइन का पानी भरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज की थी FIR
करीब डेढ़ महीने पहले राजधानी के सिंधी कॉलोनी चौराहे पर गंदे पानी से सब्जी धोते एक युवक का वीडियो सामने आया था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने हनुमानगंज थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी।
Post a Comment