3 किमी तक घिसटती चली गई महिला, दर्दनाक मौत

ट्रेन के इंजन में फंसी बुजुर्ग महिला की साड़ी

हरदा। हरदा   के चारखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पार करते समय एक बुजुर्ग महिला दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन (के इंजन के आगे लगी जाली (सॉकेट ) में महिला की साड़ी फंस गई। करीब तीन किमी तक महिला इंजन के साथ घिसटती चली गई। ड्राइवर ने ट्रेन रोकी तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

महिला की पहचान 85 वर्षीय गुलाब बाई पति रामदयाल घाटे के तौर पर हुई है। वो हरदा जिले के मालोन की रहने वाली थीं। गुलाब बाई इलाज कराने के लिए सुबह घर से निकली थीं लेकिन एक लापरवाही ने उनकी जान ले ली।

लापरवाही ने ले ली जान

डाउन ट्रैक से  02141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तेज गति से गुजर रही थी। उसी दौरान गुलाब बाई मालोन की तरफ से पटरी पार कर रही थीं। जब ट्रेन गुजरी तब महिला अप ट्रैक की तरफ खड़ी थीं। लेकिन तेज गति होने से हवा से वो ट्रेन की तरफ खिंची और उससे जा टकराई। उनकी साड़ी इंजन की जाली में फंस गई और वो इंजन के साथ तीन किमी तक घिसटती चली गईं। जब ड्राइवर ने ट्रेन रोकी तब तक तो बहुत देर हो चुकी थी। उनकी मौत हो चुकी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post