इंदौर। दो दिन पहले खेलते-खेलते एक बच्चा लापता हो गया था,जिसका शव बरसात के पानी से भरे एक कुएं में मलिा। पशु चराने वाले युवक को गुरुवार को शव पानी में दिखाई दिया। उसने पुलिस को खबर की। बताया जा रहा है कि बच्चे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
टीआई आरडी कानवा के मुताबिक 13 वर्षीय कुणाल उर्फ कालू पुत्र सुभाष निवासी माचला 5 अक्टूबर के दिन अपने घर से लापता हो गया था। उसे परिवार ने काफी ढूंढा लेकिन जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। दूसरे दिन तेजाजी नगर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आसपास के जिले में इसकी सूचना दी।गुरुवार शाम माचल गांव के कुछ लोगों ने बच्चे का शव कुए में पड़े होने की बात कही। रात में पुलिस ने शव को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
माता पिता का इकलौता बेटा
कुणाल माता-पिता और दादा के साथ रहता था। पिता सुभाष आॅटो रिक्शा चलाते हैं। पिता के अनुसार वह सुबह से रिक्शा लेकल चले गए थे। दोपहर में कुणाल के गांव में ं नहीं दिखने पर पत्नी ने उन्हें सूचना दी थी। पुलिस के मुताबिक जहां शव मिला है। उस कुएं में ऊपर तक पानी भरा है। कुआ बच्चे के घर से दो किलोमीटर दूरी पर है। संभवत पानी पीने के लिए झुकने के दौरान वह संतुलन बिगड़ने से गिर गया। पुलिस के मुताबिक किसी तरह की अनहोनी के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच की जाएगी।
Post a Comment